नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह-सुबह हुई झमाझम बारिश (Delhi-NCR Rain) के चलते भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। बारिश के कारण तापमान भी गिरावट देखी गई साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है। इससे दिल्लीवालों को उमस वाली गर्मी से जरूर राहत मिलेगी। क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
आज इन इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटों में और बारिश (Delhi-NCR Rain) होने की संभावना है। RWFC ( क्षेत्रीय पूवार्नुमान विभाग) ने सुबह करीब आठ बजे एक ट्वीट में कहा, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली (करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन), एनसीआर (गाजियाबाद, गुरुग्राम,लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, ) गन्नौर, सोनीपत, गोहाना, रोहतक, झज्जर, फरुखनगर, खरखौदा, चरखी दादरी, कोसली (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड़ के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होगी।
मौसम विभाग (IMD) के माने तो दिल्ली में आज भी अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बना रहने की संभावना है। दरअसल चक्रवाती तूफान बाइपरजॉय के बाद दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव आया है। तेज हवाओं और हल्की बारिश की गतिविधियों से मौसम में उमस से कुछ राहत मिली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)