Home उत्तर प्रदेश सूर्य कुंड की तर्ज पर विकसित होगा भरत कुंड, जान सकेंगे पौराणिक...

सूर्य कुंड की तर्ज पर विकसित होगा भरत कुंड, जान सकेंगे पौराणिक महत्व

bharat-kund-ayodhya-makeover

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भगवान राम से जुड़े प्राचीन स्थलों के कायाकल्प की योजना के तहत अयोध्या में भरत कुंड (Bharat Kund) के विकास को मंजूरी दे दी है। अयोध्या प्रशासन राम मंदिर से करीब 5 किमी दूर स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर सूर्य कुंड के जीर्णोद्धार का काम पहले ही पूरा कर चुका है।

अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा, भरत कुंड (Bharat Kund) को सूर्य कुंड की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। स्थान के महत्व और महिमा को पुनर्स्थापित किया जाएगा और जल निकाय को पुनर्जीवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अयोध्या विकास योजना का हिस्सा है। मंदिर परिसर, जिसमें एक जल निकाय भी है, को 24 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्मित किया गया है और अब भगवान राम की विशेषता वाले एक लेजर और साउंड शो की मेजबानी करेगा। त्रिपाठी ने कहा, अयोध्या से लगभग 15 किमी दूर स्थित, भरत कुंड (Bharat Kund) वह स्थान है, जहां छोटे भाई भरत ने भगवान राम के 14 साल के वनवास के बाद कोशल राज्य पर शासन किया था। भगवान राम को वनवास से वापस लाने के लिए भरत ने भी इसी स्थान पर तपस्या की थी।

ये भी पढ़ें..‘जनता गर्मी से त्रस्त, सरकार घमंड में मदमस्त’, बदहाल बिजली व्यवस्था पर बरसे अखिलेश

बीजेपी के एक नेता ने कहा कि सरकार अगले साल जनवरी में राम मंदिर खुलने के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को पौराणिक महत्व के स्थानों को दिखाना चाहती है। बीजेपी नेता ने कहा, अगर कोई श्रद्धालु अयोध्या आता है तो उसे यहां कम से कम तीन दिन रुकना चाहिए. पर्यटकों को रोकने के लिए पौराणिक कथाओं में कई महत्वपूर्ण स्थलों का विकास जरूरी है। भरत कुंड (Bharat Kund) राज्य के सबसे पुराने जल निकायों में से एक है और हिंदुओं के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि इस जगह का रामायण में विशेष उल्लेख मिलता है। यह स्थान मृत्यु के बाद की रस्म ‘श्राद्ध’ करने के लिए भी महत्वपूर्ण है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version