पुलिस कर्मियों को लगातार अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिएः आईएमए सचिव

24

ima.

बेगूसराय: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन से चलाए जा रहे स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया। पुलिस लाइन में आयोजित समापन कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच सह जागरुकता शिविर लगाया गया।

जिसमें दो सौ पुलिस अधिकारी एवं सिपाहियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके साथ ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित सलाह भी दी गई। शिविर का उद्घाटन एसपी योगेन्द्र कुमार, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. ए.के. राय, सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी, सदर डीएसपी अमित कुमार एवं मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल कुमार ने किया, जबकि आईएमए सचिव डॉ. रंजन चौधरी ने अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है, इसलिए विशेष ध्यान रखें।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने ऐसे आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस और चिकित्सक लगातार 24 घंटे ड्यूटी करते है, इसलिए उन्हें फिट रहना जरूरी है। सभी पुलिस कर्मियों को चाहिए कि लगातार अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहे। मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने आईएमए से मांग की कि पुलिस लाइन के लिए सप्ताह में एक दिन एक चिकित्सक अपना समय दें, जिससे यहां रह रहे पुलिस के स्वास्थ्य की जांच हो सके।

 यह भी पढ़ें-दिल्ली वालों को लगा बड़ा झटका ! आज से मुफ्त बिजली…

इस पर डॉ. राहुल कुमार ने पुलिस लाइन में दो दिन अपना समय देने की बात कही। वहीं, आईएमए सचिव ने प्रतिदिन एक-एक डॉक्टर पुलिस लाइन में भेजने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों को एसपी पौधा देकर सम्मानित किया। शिविर में आईएमए अध्यक्ष और सचिव के अलावा डॉ. राहुल कुमार, डॉ. निशांत रंजन, डॉ. आनंद वत्स, डॉ. पंकज कुमार, पैथोलॉजिस्ट डॉ. आलोक कुमार, डॉ. नाफिज खां, डॉ. अनुश्री, डॉ. प्राची, डॉ स्मृति कुमारी एवं डॉ. विजय कुमार सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)