प्रदेश बिहार Featured

कार्रवाई के बावजूद भैरोगंज में धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध खनन

बगहा: बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थानक्षेत्र के कपरधिक्का गाँव के आसपास अवैध ढ़ंग से बालू का कारोबार नहीं थम रहा है। हालांकि पुलिस और खनन विभाग अवैध कारोबारियों को पकड़ रही है। इसी क्रम में शनिवार के देर एक अवैध कारोबारी के बालू लदा गुजरते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को खनन विभाग ने जब्त किया है। उक्त ट्रैक्टर ट्राली को भैरोगंज पुलिस के हवाले किया गया है ।

मामले के संदर्भ मे भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय ने बताया कि लाल रंग का महिंद्रा इगो ट्रैक्टर जिसके ट्राली मे बालू लदा है, बेतिया खनन इंस्पेक्टर इरशाद के द्वारा जब्त कर भैरोगंज पुलिस के हवाले किया है । ट्रैक्टर चालक मौके से फरार था । उपरोक्त ट्रैक्टर ट्राली बिना रजिस्ट्रेशन की है । ट्रैक्टर मालिक की पहचान अभी नहीं हुई है । हालांकि कार्यवाही का आधार ओवरलोड अथवा अवैध खनन आदि को लेकर पूछे गये सवाल के उत्तर मे थानाध्यक्ष ने कहा की इस संदर्भ मे पुरी जानकारी खनन इंस्पेक्टर द्वारा प्राप्त होगी । अलबत्ता खनन पदाधिकारी से सम्पर्क नहीं होने के कारण उपरोक्त प्रश्नों का उत्तर अभी नहीं मिला है ।

ये भी पढ़ें-BSF ने बॉर्डर पार कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा,...

उल्लेखनीय है की बालू खनन को लेकर कारोबारियों पर यहां समय- समय पर तमाम कार्यवाही पुलिस और अनुमंडल प्रशासन द्वारा हुई है । पिछले दिनों दो बार तत्कालीन बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा द्वारा भी कार्यवाहियाँ हुई थी । इसके अलावा भी कई अधिकारी अवैध बालू खनन और कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए कार्यवाही कर चुके हैं, फिर भी अवैध बालू का कारोबार थम नहीं रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…