Palamu: लुधियाना, पंजाब से झारखंड आ रही अवैध शराब की बड़ी खेप गढ़वा जिले में पकड़ी गई है। इस सिलसिले में हरियाणा से तस्करी कर रहे दो और राजस्थान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
Palamu: कंटेनर खोलने की बात कबूला जुर्म
एसपी दीपक पांडेय ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लुधियाना, पंजाब से अवैध विदेशी शराब लदा एक कंटेनर वाहन विंदमनगंज (यूपी) से नगर उंटारी होते हुए बिहार और झारखंड के अन्य स्थानों पर जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वंशीधर नगर के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।
नगर उंटारी थाना क्षेत्र के नगर उंटारी थाना गेट और सिरिया टोंगर में अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कंटेनर वाहन संख्या (यूपी-21-ईटी-0940) तेजी से आया, जिसे चेकिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल ने रोका और उसमें लदे सामान के बारे में पूछा। चालक ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सामान लदा है। संबंधित कागजात प्रस्तुत किया गया। तब चेकिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने चालक से कंटेनर खोलकर दिखाने को कहा। इस पर चालक ने बताया कि अवैध विदेशी शराब लदी है।
पुलिस और बिक्री कर अधिकारी से बचने के लिए दो लोग एक कार में अवैध विदेशी शराब लदे कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रहे थे। छापेमारी दल ने इन दो लोगों को भी पकड़ लिया। इस संबंध में नगर उंटारी थाना कांड संख्या 241/2024, दिनांक 05.12.2024 धारा 274, 275, 292, 338, 336 (3), 111/3 (5) भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 2023 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गणपत लाल (35) निवासी पादरडीह, पोस्ट ऑफिस-सिंदास्या, थाना-गुड़ामालानी, जिला बाड़मेर (राजस्थान), पिंटू सैनी (39) निवासी मकान नंबर-262, 25, गली नंबर-17 मनोहरनगर, बसीरोड, पटौदी चौक, थाना न्यू कॉलोनी, गुड़गांव और अमित कुमार (41) निवासी इसी इलाके के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः-Manisha Koirala जिंदगी की नई शुरुआत के लिए तैयार
Palamu: विदेशी शराब की 710 पेटियां बरामद
कंटेनर गाड़ी से 710 पेटियां विदेशी शराब बरामद की गई है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान से संबंधित फर्जी दस्तावेज, एक कार (एचआर 26 डीजेड 2900) आदि बरामद की गई है। बरामद शराब में 425 कार्टून में 750 एमएल की 5100 पीस मैकडॉवेल की बोतलें, 190 कार्टून में 180 एमएल की 9120 पीस मैकडॉवेल की बोतलें, 45 कार्टून में 180 एमएल की व्हाइट ब्लू की 2160 पीस बोतलें, 50 कार्टून में 500 एमएल की 1230 पीस बुडवाइजर मैग्नम शराब शामिल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)