सोनभद्र: करमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने डीसीएम ट्रक पर लदी 711 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर हिमाचल राज्य के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद अंग्रेजी शराब पंजाब से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार ले जायी जा रही थी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक डॉ। यशवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि करमा थाने को सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध शराब पंजाब से बिहार के लिए निकली है और मीरजापुर राबर्ट्सगंज मार्ग से बिहार जायेगी।
इम्पीरियल ब्लू की 702 पेटियां बरामद
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मीरजापुर-रॉबर्ट्सगंज जाने वाली मुख्य सड़क पर कार्की बाजार के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध डीसीएम ट्रक को जांच के लिए रोका और ट्रक पर सवार दो लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस टीम ने डीसीएम ट्रक पर लदी 711 पेटी में 6399 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। ट्रक से 702 पेटी इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की बरामद हुई, जिस पर लिखा था कि इन्हें केवल पंजाब राज्य में ही बेचा जा सकता है तथा 09 पेटी डिलक्स व्हिस्की बरामद हुई। इस मामले में पुलिस टीम ने अब्दुल रसीद पुत्र राजबली निवासी ग्राम मुसवाड़ी, पलूर, थाना चम्बा, तहसील चम्बा, जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश और मुलखराज पुत्र टीटू राम निवासी ग्राम धनेली, लेसुई, थाना भजराडू को गिरफ्तार कर लिया है। तहसील चुराह, जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश। गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें-Gorakhpur: CM योगी ने गोरखपुर में स्मार्ट क्लास और ICT लैब का किया शुभारंभ
कार्रवाई में जुटी पुलिस
पूछताछ करने पर गिरफ्तार चालक ने बताया कि डीसीएम में अवैध शराब है जिसे हम दोनों अधिक पैसा कमाने के उद्देश्य से तथा कोई पकड़ न सके इस उद्देश्य से इस गाड़ी में लादकर पंजाब से मिर्ज़ापुर-रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार ले जा रहे थे। इसलिए फर्जी तरीके से दिखाने के लिए कपड़े की बिल्टी व पेपर बनवाए थे। यह शराब पंजाब में काफी सस्ती मिलती है और बिहार में अच्छी कीमत पर बिकती है। उक्त अवैध शराब व नकली बिल्टी गाड़ी मालिक बलदेव पुत्र ज्ञान चौहान, निवासी ग्राम चटोका, लेसुई, थाना भजराडू, तहसील चुराह, जिला चम्बा, हिमाचल प्रदेश द्वारा हमें उपलब्ध करायी गयी थी। हमने आपस में सौदा किया था कि हमें जो भी मुनाफ़ा मिलेगा वह हम दोनों में बराबर-बराबर बाँट लिया जाएगा। इस संबंध में करमा थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें