उत्तर प्रदेश क्राइम Featured

UP: जौनपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

blog_image_662552c1b49c3
जौनपुरः यूपी के जौनपुर में रविवार को पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चोर लोगों की गिरफ्तार किया है। दरअसल थाना नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहे चार हिस्ट्रीशीटर को तीन तमंचे, कारतूस, अर्धनिर्मित रिवाल्वर व हथियार बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा

रविवार को घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में कोतवाली पुलिस व कोतवाली थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी द्वारा पैदल मार्च किया जा रहा था। चुनाव के मद्देनजर शांति बनाए रखें। तभी सूचना मिली कि वाजिदपुर उत्तरी स्थित राजा साहब के तालाब के पास कुछ लोगों के छिपे होने की आशंका है।

ये भी पढ़ेंः- आने वाले वर्षों में भारत AI के क्षेत्र में करेगा तेजी से विस्तार, पढ़ें पूरी खबर

 इस पर कार्रवाई करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी लेने पर उनके पास से तीन पिस्तौल, एक अर्धनिर्मित रिवाल्वर कारतूस और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया। उसके खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर कई मामले दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों में वसीम अहमद पुत्र बरकतुल्लाह निवासी ख्वाजगी टोला थानाभवन, महमूद मजीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी कटघरा थानाभवन, बाबू खान पुत्र अमीरुद्दीन निवासी मुफ्तीमोहल्ला थानाभवन तथा अनिल राजभर पुत्र बंशी राजभर शामिल हैं। वाजिदपुर उत्तरी थाना क्षेत्र निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पकड़े गए सभी लोग कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर हैं, इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)