मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज जल्द ही मां बनने वाली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की है। इनमें एक तस्वीर में छोटे बच्चे का ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट नजर आ रहा है। जिस पर लिखा हुआ है कि अब एडवेंचर शुरू होने वाला है।
View this post on Instagram
वहीं दूसरी फोटो में एक्ट्रेस के गले में एक लाॅकेट सभी का ध्यान खींच रहा है। जिस पर ‘मम्मा’ लिखा हुआ है। एक्ट्रेस इलियाना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि कमिंग सून, तुमसे मिलने के लिए अब इंतार नहीं हो रहा है मेरे छोटे से डार्लिंग। हालांकि, इलियाना ने अपने बच्चे के पिता के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है। इलियाना पहले एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों शादीशुदा थे या नहीं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट में नीबोन को बेस्ट हस्बैंड के रूप में संदर्भित किया था। लेकिन, 2019 में खबर आई थी कि दोनों अलग हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि एंड्रयू नीबोन से अलग होने के बाद इलियाना लंदन में रहने वाले मॉडल और कटरीना कैफ के कजिन भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही थीं। इलियाना की प्रेग्नेंसी की खबर ने सोषल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
ये भी पढ़ें..Shaakuntalam BO Collection: बड़े पर्दे पर नहीं चला सामंथा का जादू,…
सोशल मीडिया पर इलियाना डिक्रूज की प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर सवालों का बाढ़ सी आ गयी है। यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने शादी कब की? वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को सपोर्ट भी कर रहे हैं। एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के अभिनय की बात करें तो वह आखिरी बार एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ ‘दि बिग बुल’ में नजर आयी थीं। इसके साथ ही वह रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ में काम रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)