मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज जल्द ही मां बनने वाली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की है। इनमें एक तस्वीर में छोटे बच्चे का ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट नजर आ रहा है। जिस पर लिखा हुआ है कि अब एडवेंचर शुरू होने वाला है।
ये भी पढ़ें..Shaakuntalam BO Collection: बड़े पर्दे पर नहीं चला सामंथा का जादू,…
सोशल मीडिया पर इलियाना डिक्रूज की प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर सवालों का बाढ़ सी आ गयी है। यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने शादी कब की? वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को सपोर्ट भी कर रहे हैं। एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के अभिनय की बात करें तो वह आखिरी बार एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ ‘दि बिग बुल’ में नजर आयी थीं। इसके साथ ही वह रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ में काम रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)