Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डSBI से लिया है लोन तो बढ़ जाएगी EMI, ब्याज दर 0.70...

SBI से लिया है लोन तो बढ़ जाएगी EMI, ब्याज दर 0.70 फीसदी का इजाफा, नई दरें लागू

SBI-rate-hike

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) और बेस रेट में 0.70 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंक की नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं।

स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने 15 मार्च से बीपीएलआर में 0.70 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जो मौजूदा 14.15 फीसदी से बढ़कर 14.85 फीसदी हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक का मौजूदा बेस रेट भी 9.40 फीसदी से बढ़कर 10.10 फीसदी पर पहुंच गया है। एसबीआई ने इससे पहले 15 दिसंबर, 2022 को अपनी बीपीएलआर और बेस रेट में इजाफा किया था।

ये भी पढ़ें..बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश भर में निकाला मशाल जुलूस, की ये…

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई के बीपीएलआर और बेस रेट में बढ़ोतरी का सीधा असर पुराने ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। इससे कर्ज महंगा हो जाएगा और लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। हालांकि, स्टेट बैंक ने धन आधारित उधार दर की सीमांत लागत (एमसीएलआर) में कोई बदलाव नहीं किया है। एसबीआई ने पिछली बार 15 फरवरी को एमसीएलआर दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें