ICC Rankings: मार्कस स्टोयनिस को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, बने दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर

0
20
Marcus Stoinis

ICC Rankings: दुबई: ICC ने ताजा T20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) जारी कर दी है। इसमें मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को बड़ा इनाम मिला है। मार्कस स्टोइनिस ICC ने ताजा T20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर बने ऑलराउंडर बन गए। इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे उनकी टीम आसानी से सुपर-8 में पहुंच गई। टीम के इस दमदार प्रदर्शन में मार्कस स्टोइनिस ने अहम भूमिका निभाई।

बता दें कि स्टोइनिस इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 4 मैचों की 3 पारियों में 78 की औसत से 156 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 190.24 रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 67 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 4 मैचों में 8.66 की औसत और 5.77 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 रहा है।

ICC Rankings: शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

इस प्रदर्शन की बदौलत स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया है, जो अब चौथे स्थान पर हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन अब क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजी में अकील हुसैन को 6 स्थान का फायदा हुआ है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एडम जाम्पा को भी 3 स्थान का फायदा हुआ है और वह 8वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ेंः- ENG vs WI T20 World Cup 2024: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा, साल्ट ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

ICC Rankings: सूर्यकुमार यादव टॉप पर बरकरार

हालांकि बल्लेबाजों की रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। सूर्यकुमार यादव नंबर-1 पर बने हुए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष चार- सूर्यकुमार यादव, फिल साल्ट, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अपने स्थान पर बने हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड की लगातार अच्छी फॉर्म ने उन्हें पांच स्थान ऊपर उठाकर पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को 8 स्थान का फायदा हुआ है। वह 11वें स्थान पर आ गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)