प्रदेश Featured राजस्थान

IAS Tina Dabi आज प्रदीप गावंडे संग लेगीं सात फेरे, कई राजनेता-नौकरशाह विवाह में होंगे शामिल

tina dabi

जयपुरः यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की पहली एससी महिला टॉपर टीना डाबी बुधवार को जयपुर में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ सात फेरे लेंगी। शादी जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में होगी जबकि रिसेप्शन 22 अप्रैल को होगा। शादी समारोह के दौरान सिर्फ परिवार के लोग और चुनिंदा मेहमान ही मौजूद रहेंगे।

जयपुर में हाई-प्रोफाइल शादी में कई राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों और वीवीआईपी को आमंत्रित किया गया है। डाबी वर्तमान में राजस्थान के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं, जबकि गावंडे पुरातत्व और संग्रहालय विभाग राजस्थान के निदेशक हैं। दोनों की मुलाकात पिछले साल हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, टीना और प्रदीप मराठी-राजस्थानी रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंधेंगे।

ये भी पढ़ें..Asian Cup 2023: अंतिम दौर के क्वालीफायर के लिये भारत के...

प्रदीप गावंडे मराठी परिवार से हैं, जबकि टीना डाबी की मां मराठी और पिता राजस्थानी हैं। इसलिए शादी की रस्मों में मराठी और राजस्थानी परंपरा देखने को मिलेंगी। टीना डाबी की पहली शादी कश्मीर के एक आईएएस अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान से हुई थी। हालांकि, पिछले साल जयपुर के फैमिली कोर्ट में दोनों का तलाक हो गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)