Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपति ने पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका, दहेज न मिलने और...

पति ने पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका, दहेज न मिलने और बेटियां पैदा होने से था नाखुश

औरैयाः इटावा के घटिया अजमत अली में दहेज और बेटियां पैदा होने से नाखुश पति ने पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल विवाहिता की मौत हो गयी। जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम के बाद शव को अयाना लेकर आए और भतीजे ने अंतिम संस्कार किया। मृतका के भाई ने बहनोई समेत चार के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बसेहर थाना क्षेत्र के रम्पुरा लौहरई निवासी राजीव कुमार इटावा के घटिया अजमत अली में किराए पर कमरा लेकर रहता था। अतिरिक्त दहेज और बेटियां पैदा होने की वजह से हुए झगड़े में पत्नी प्रीति (30) के साथ मारपीट कर तीसरी मंजिल से नीचें फेंक दिया।

प्रीति की मौत की जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव अयाना लेकर आए। शव के गांव आते ही कोहराम मच गया। मां श्रीदेवी व परिजनों का रो-रोकर बेहाल है। भतीजे प्रशांत ने बीझलपुर स्थित यमुना नदी किनारे शव का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद मृतका के भाई हरिश्चंद्र दिवाकर ने इटावा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बहन की शादी राजीव से 26 जून 2012 को की थी। शादी के बाद से ही बहनोई, सास जनश्री, ससुर नेम सिंह व देवर विपिन अतिरिक्त दहेज को लेकर प्रताडित करते थे।

ये भी पढ़ें..Kanjhawala Case : मृतका की सहेली निधि का सामने आया नया…

परिजनों के कहने पर राजीव ने एक बार पहले भी प्रीति को सीढियों से नीचे फेंक दिया था। समझौते के बाद आरोपी पत्नी को साथ रखने को तैयार हो गए। जिस पर उसने पुलिस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद दो बेटी फेयरी (8) व आर्या ढाई साल हुईं। बेटा न होने से नाराज परिजन आए दिन बहन को प्रताड़ित कर दो लाख अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। मंगलवार को आरोपी ससुरालीजनों ने प्रीति के साथ मारपीट कर गला दबा दिया। इसके बाद उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। फेयरी को हत्या करते देख आरोपियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें