Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशमणिपुर में सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी, हथियार और गोला बारूद बरामद

मणिपुर में सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी, हथियार और गोला बारूद बरामद

इंफालः मणिपुर (Manipur) में हथियार और गोला-बारूद बरामद होने का सिलसिला जारी है। इस सिलसिले में संयुक्त सुरक्षा बलों की कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

क्या-क्या हुआ बरामद

मणिपुर पुलिस ने आज कहा कि पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान और क्षेत्र प्रभुत्व चलाया गया। इस दौरान छह बुलेटप्रूफ प्लेट (आयरन), तीन बुलेटप्रूफ जैकेट, दो हेलमेट, एक रेडियो सेट (एवियोफेंग), एक स्टंटेड हैंड ग्रेनेड, दो आरडी 5.56 एमएम अमोघ कार्बाइन, एक आरडी 5.56 एमएम इंसास बॉल, एक आरडी एके बॉल (फायर केस) और दो एके बॉल (मिस फायर्ड आरडीएस) थौबल जिले के अंतर्गत लिलोंग पुलिस स्टेशन के गेहु लैंपक के पास ओइनम सवोम्बुंग से बरामद किए गए।

यह भी पढ़ेंः-Nawada: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश

7 कर्मियों को किया गया था निलंबित

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 13 फरवरी को एक भीड़ चिंगारेल में 5वीं आईआरबी के शिविर में घुस गई और हथियार और गोला-बारूद लेकर फरार हो गई। जिसके बाद 16 फरवरी को मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में विशेष बल के चिंगारेल शिविर से हथियारों और गोला-बारूद की लूट के मामले में इंडिया रिजर्व बटालियन के सात कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

इन सात जवानों पर अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे। जिसके बाद से ही संयुक्त सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है और अब तक की जगहों पर छापेमारी की गई है। जिनमें कुछ जगहों पर भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए जा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें