प्रदेश Featured हरियाणा

हरियाणा: 1046 केंद्रों पर होगी HTET परिक्षा, 3 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, कड़ी रहेगी सुरक्षा

exame-1024x682
CUET PG 2022

हरियाणा: हरियाणा में शनिवार से दो दिनों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सभी जिला उपायुक्तों से तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया, वहीं पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा तीन व चार दिसंबर को आयोजित की जाने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल तीन लाख पांच हजार 717 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिए 1046 केंद्र बनाए गए हैं। तीन दिसंबर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा शाम के सत्र में दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 60794 परीक्षार्थी प्रदेश में बनाए गए 327 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। जबकि चार दिसंबर को 504 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होने वाली लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में एक लाख 49 हजार 430 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शाम के सत्र में दोपहर तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक 215 परीक्षा केंद्रों पर लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 95 हजार 493 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

हरियाणा में एचटेट की परीक्षा अक्सर विवादों में रही है। पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार इस बार पूरी सतर्कता बरत रही है। परीक्षा के सीलबंद प्रश्न पत्र के बक्से सभी जिला ट्रेजरी कार्यालयों से उपायुक्त अथवा उपायुक्त द्वारा नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में संयुक्त टीम के माध्यम से दो-दो पुलिस कर्मियों की निगरानी में सीधे परीक्षा केन्द्रों पर भिजवाये जायेंगे। परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहेगी और परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थी जहां परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे, वहीं नकल रोकने तथा जांच के लिए सरकार द्वारा 172 उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-MCD चुनाव पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का...

सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे परीक्षार्थी

भिवानी बोर्ड मुख्यालय पर हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसका सम्पर्क परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे से लाइव रहेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी के ऊपर हाईटेक कंट्रोल रूप से नजर रखी जाएगी। यदि परीक्षार्थी निगरानी के दौरान नकल में संलिप्त पाया जाता है या संदेह के दायरे में आता है तो तुरंत प्रभाव से ऑनलाइन केस दर्ज किया

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)