Thursday, June 13, 2024
spot_img
Homeटॉप न्यूज़बॉक्स ऑफिस पर Fighter की अच्छी शुरूआत, दो दिन में Hrithik Roshan...

बॉक्स ऑफिस पर Fighter की अच्छी शुरूआत, दो दिन में Hrithik Roshan की फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़

Fighter Collection: बाॅलीवुड कलाकार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिनेमाघरों में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म फाइटर (Fighter) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। अब इसी बीच फाइटर की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में जा रहे हैं। फाइटर ने 2024 की धमाकेदार शुरुआत की है। अब गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भी इस फिल्म को फायदा हुआ है।

Fighter ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

आपको बता दें कि फिल्म बीते 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के बाद अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ समय पहले फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने कमाई के ताजा आंकड़े जारी किए है। जिसके अनुसार फिल्म फाइटर ने दो दिनों में 65.80 करोड़ रूपए का कारोबार किया है। फाइटर ने रिलीज के पहले दिन 24.60 और दूसरे दिन 41.20 करोड़ रूपए का कारोबार किया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कारोबार 65.80 हो चुका है।

इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को वीकेंड का भी फायदा मिलने वाला है। शनिवार और रविवार को कमाई बढ़ने की उम्मीद है। सिर्फ इतना ही नहीं फाइटर को वैलेंटाइन वीक का भी फायदा मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Periods Diet: पीरियड्स के दौरान कैसी हो आपकी डाइट? जानें सिर्फ यहां

इन देशों में बैन है Fighter

अगर हम बात करें फिल्म फाइटर की तो इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी पायलट की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म को कई देशों में बैन कर दिया गया है। खाड़ी सहयोग परिषद में बहरीन, कुवैत, कतर, सऊदी अरब ओमान और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में लड़ाकू विमान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

फिल्म में भारतीय सेना को एक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर हवाई हमला करते हुए दिखाया गया है। इसकी कहानी पुलवामा हमले पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें