विशेष

इन आसान स्टेप्स से जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट

  लखनऊः कोरोना माहामारी ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इस बार कोरोना वायरस के प्रसार में बहुत तेजी देखने को मिल रही है, जिसको देखते केंद्र व राज्य सरकारो ने अभी से कई सख्त कदम उठाने भी शुरू कर दिए है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मास्क को अनिवार्य कर दिया है। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, बुधवार (12 अप्रैल) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देश में एक दिन में 7,830 ने कोरोना केस सामने आए हैं। ये पिछले 223 दिनों में सबसे अधिक दैनिक मामले माने जा रहे हैं। इससे पहले 1 सितंबर को संक्रमण के सबसे ज्यादा 7,946 मामले सामने आए थें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से फैले हैं। वहीं केरल में भी कोरोना तेजी से प्रसारित हो रहा है। बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए एक बार फिर से वैक्सीनेशन पर सरकार जोर देने को सोच रही है। नए वैरिएंट (आर्कटुरस ओमिक्रोन का सब वैरिएंट) पर WHO ने कहा कि ये वैरिएंट काफी तेजी से फैलने की वजह से चिंता का विषय है। जनवरी 2023 में इसका पहला मामला सामने आया था। यह सिंगापुर, अमेरिका जैसे देशों में पाया गया था। कोरोना संक्रामण से बचने के लिए वैक्सीनेशन होना सबसे जरूरी काम है और वर्तमान में जिस तरह से कोरोना लगातार बढ़ रहा है उससे ये तो साफ है कि सरकार वैक्सीनेशन प्रोग्राम को युद्ध स्तर पर चलाएगी। हालांकि पहली और दूसरी डोज के लिए अस्पतालों में लाइन लगाकर लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया था। देश में आ रही कोरोना की एक और लहर से बचने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। और अब जिन लोगों को कोरोना का टीका लग गया है, उन्हें वायरस होने का खतरा कम होगा। अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार पुराना नियम फिर से लागू कर सकती है कि जिसमें कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट कई कामों के लिए जरूरी कर दिया गया था। इसलिए हम आपको बताना चाहते हैं कि वैक्सीनेशन कराने के बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करना है। क्योंकि आने वाले समय में इसकी जरूरत आपको पड़ सकती है। अगर आपने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है और सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं किया है तो आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया हम आपको बता रहे हैं। नाम से डाउनलोड करें सर्टिफिकेट सरकार एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर सकती है। वैक्सीन सर्टिफिकेट को एक महत्वपूर्ण डाक्योमेंट माना जाता है। जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज लगवा लीं हो उन्हें ये सर्टिफिकेट दिया जाता है। हालांकि, कोरोना की दोनों डोज लगने के बाद जब देश में महामारी ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू किया तब से बूस्टर डोज का टीकाकरण चल रहा है। जिसमें नागरिकों को बूस्टर डोज लगाने का काम किया जा रहा है। कोरोना के दोनों टीके लगवाने के बाद इसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करके अपने पास रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसकी जरूरत कभी भी और कहीं भी पड़ सकती है। How can download the certificate of corona vaccine क्या होता है कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एक आधिकारिक दस्तावेज (official document) होता है जो आपको वैक्सीन लगवाने के बाद सरकार द्वारा दिया जाता है। ये सर्टिफिकेट प्रूफ करता है कि आपने कोविड-19 वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक ले ली है। वैक्सीन सर्टिफिकेट में 13 अंकों की एक अद्वितीय लाभार्थी संदर्भ आईडी (13 अंकों की लाभार्थी संदर्भ आईडी) है, जिसकी मदद से उस व्यक्ति से संबंधित सभी विवरण प्राप्त होते हैं । बूस्टर डोज के लिए क्या है प्रक्रिया पहली व दूसरी डोज के बाद सरकार ने अब लोगों से बूस्टर डोज लगाने की अपील की है ताकि कोरोन के नए वैरिएंट से बचाव हो सके। अब वो प्रत्येक व्यक्ति जो बूस्टर डोज लेने के लिए पात्र है आसानी से बूस्टर कोविड-19 प्राप्त कर सकते हैं। बूस्टर वैक्सीन के लिए आपको किसी भी अलग दस्तावेज या पुराने सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। आपको कई चरणों के माध्यम से बूस्टर खुराक प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आपको 2 चीजों की जरूरत पड़ेगी। एक वैध भारतीय मोबाइल नंबर जिस पर आपको एक ओटीपी मिलेगा और दूसरा एक फोटो पहचान पत्र की आवश्यकता होगी ताकि आप वैक्सीन के लिए रजिस्टर कर सकें। कैसे करें डाउनलोड कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान रखना है। मान लीजिए कि आपने भी अपना रजिस्टर करा लिया है और टीके की पहली खुराक भी ले ली है। आप जब कोविड की पहली डोज लेते हैं, उसके बाद आपको एक अनंतिम प्रमाण पत्र मिलता है और जब आप टीके की दोनों खुराक लेते हैं तो भारत सरकार द्वार आपको एक अंतिम प्रमाण पत्र मिलता है। वैक्सीन का सर्टिफिकेट कहीं हाथ में मिल जाता है तो कहीं खुद ही डाउनलोड करना पड़ता है तो डाउनलोड करने के लिए क्या करना पड़ता है। और यहां आपको बताएंगे कि वैक्सीन सर्टिफिकेट 2023 नाम वार कैसे डाउनलोड करें। इसके क्या करना होगा। नाम से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के चरण • सबसे पहले आप cowin.gov.in पर जाएं आपके सामने होम पेज खुल जाएगा • अब जब आप होम पेज पर पहुंच जाते हैं, तो आपको रजिस्टर या साइन इन पर करना होगा। • इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें • अब OTP को खाली जगहों पर जहां मांगा जाता है वहां दर्ज करना होगा। • इसके बाद Verify and Proceed को चुनें और फिर अपने नाम के तहत सर्टिफिकेट ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Vaccine Certificate Download by Name to your device पर जाएं। वैक्सीन सर्टिफिकेट वैरिफाई करने का तरीका कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के बाद वैक्सीन सेंटर ऑनलाइन एक सर्टिफिकेट जारी करता है। वैक्सीन सेंटर यह सर्टिफिकेट दोनों डोज के कम्पलीट करने के बाद जारी किया जाता है। इस सर्टिफिकेट में एक QR कोड होता है, जिसे ई-कॉपी लेने के लिए स्कैन करके इसे CoWIN पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर लॉग इन करके डाउनलोड किया जा सकता है। लॉग इन की प्रक्रिया रजिस्टर्ड नंबर के जरिए की जा सकती है। कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट वैरिफाई करने के लिए, CoWIN पोर्टल पर जाना पड़ेगा। जहां Verify certificate नाम का ऑप्शन मिलेगा, इसके बाद सर्टिफिकेट को वैरिफाई के लिए वह आपसे कैमरे का एक्सेस मांगेगा, जिसके जरिए क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा। एक बार क्यूआर कोड स्कैन हो जाने के बाद Certificate Successfully Verified का मैसेज आता है। इसके साथ ही वैक्सीन का नाम, आपका नाम, उम्र, लिंग, सर्टिफिकेट आईडी, बेनेफिशियरी आईडी, दोनों डोज और वैक्सीन किस सेंटर पर लगवाई गई है, इसकी जानकारी भी सर्टिफिकेट पर आ जाएगी। अगर आपके सर्टिफिकेट में कोई कमी है तो वह अपात्र बताएगा। माना जाता है लीगल डॉक्युमेंट कोविड की वैक्सीन लगवाने के बाद मिलने वाला सर्टिफिकेट कई जगहों पर जरूरी होगा गया है। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में लाभार्थी का नाम, उसकी पहचान, उसकी रजिस्‍ट्रेशन आईडी दर्ज है। इसके साथ ही टीका लगाने की डेट, दिन और अन्य बुनियादी जानकारियां दर्ज रहती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद मिलने वाला सर्टिफिकेट प्रोविजनल होगा। वहीं, वैक्‍सीन की दूसरा डोज लगने के बाद फाइनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यह सर्टिफिकेट एक लीगल डॉक्युमेंट माना जात है। क्या है खासियत ? वैक्‍सीन लगवाने के बाद मिलने वाला सर्टिफिकेट भविष्‍य में बड़ा काफी काम आ सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो अगर आप वैक्‍सीन लगवाने के बाद यात्रा पर जाते हैं तो आपको यह सर्टिफिकेट बड़े काम आएगा कई जगहों पर इस सर्टिफिकेट को मांगा जाता है। इस प्रोविजनल सर्टिफिकेट पर एक स्‍पेशल क्यूआर कोड भी डाला गया है, जिसे स्कैन करते ही वैक्‍सीन लगवाने वाले लाभार्थी की पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। How can download the certificate of corona vaccine मोबाइल पर भी आ जाएगा सर्टिफिकेट अगर वैक्सीनेशन के बाद किसी वजह से वैक्‍सीन लगवाने वाले को यह सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है तो भी परेशान होने की बात नहीं है। यह सर्टिफिकेट आपके मोबाइल पर भी आ सकता है। जिसका आप आसानी से कहीं भी प्रिंट निकाल या निकलवा सकते हैं। बूस्टर डोज के लिए लगेगी लाइन ! देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रोजाना के मामले अब 10 हजार निकल रहे हैं। कोरोना वायरस बढ़ने को लेकर सरकार पहले ही नई गाइडलाइन जारी कर चुकी है। संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद आवश्यक है। जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 बूस्टर डोज नहीं लिया है। उन्हें निश्चित रूप से बूस्टर डोज लगवाना चाहिए। यह भी पढ़ेंः-Sukanya Samriddhi Yojana: छोटे से निवेश से होगा लाखों का लाभ, जानिए पूरी डिटेल कहां से लगवाएं बूस्टर डोज आप किसी भी सरकारी या निजी टीकाकरण केंद्र पर बूस्टर डोज ले सकते हैं। इसके लिए आपको पिछला वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखना होगा। कोविड बूस्टर डोज ऑनलाइन कैसे बुक करें - आप कोविन (CoWIN) वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए बूस्टर वैक्सीन अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। - COWIN से बुक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल https://www.cowin.gov.in/ पर विजिट कीजिए। - इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की रजिस्टर्ड फोन नंबर ही काम में आएगा। - वेबसाइट पर पिछले सभी डोज के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट मिलेंगे। आप चाहे तो सर्टिफिकेट को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। - बूस्टर खुराक बुक करने के लिए पहले जांच लें कि क्या आप इसके लिए पात्र हैं। - अगर आप बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं, तो शेड्यूल कर सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)