Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशअब सेना के लिए तैयार खच्चरों की बिक्री करेगा अश्व प्रजनन केंद्र,...

अब सेना के लिए तैयार खच्चरों की बिक्री करेगा अश्व प्रजनन केंद्र, वेबसाइट पर होगी ई-नीलामी

Horse-Research-centre

हिसार: भारतीय सेना के लिए घोड़े, गधे व खच्चरों की उन्नत नस्लें तैयार करते आ रहे हिसार के अश्व प्रजनन केन्द्र (ईबीएस) ने सेना के लिए तैयार किए गए खच्चर बेचने का निर्णय लिया है। पहले ये खच्चर केवल सेना को ही दिए जाते रहे हैं।

हिसार में स्थित अश्व प्रजनन केन्द्र (ईबीएस) सेना के लिए घोड़े, व खच्चर तैयार करने वाला देश का एक प्रमुख केंद्र है। यह केन्द्र वर्ष 1967 से यहां काम कर रहा है। केन्द्र के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत ने रविवार को बताया कि अश्व प्रजनन केंद्र के ज्यादातर घोड़े विदेशों से आयातित है, जिनमें थोरोब्रैड, हेनोवेरियन और नौरीकर नस्ल प्रमुख है। यहां पर तैयार किए गए घोड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रकार के इनाम जीत चुके हैं। प्रजनन केंद्र के गधे फ्रांस के पॉइट्टू नस्ल के हैं।

ये भी पढ़ें..UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला,

इन गधों से तैयार किए गए खच्चर पिछले अनेक वर्षों से हिमालय के दुर्गम स्थानों पर सेना के लिए माल ढुलाई का काम करते आ रहे हैं। अब सेना के अलावा अन्य कोई व्यक्ति भी इन खच्चरों को खरीद सकता है। अश्व प्रजनन केन्द्र द्वारा 605 खच्चरों को ई नीलामी के माध्यम से जैम वेबसाइट पर बेचा जाएगा। नीलामी में भाग लेने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई है। नीलामी में भाग लेने के लिए गवर्नमेंट ई मार्केट पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। कोई भी व्यक्ति प्रजनन केंद्र में आकर जानवरों को देख भी सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें