Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों...

पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

accident-in-purnia

पटनाः पूर्णिया शहर के गुलाब बाग में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में दो बच्चे भी हैं। हादसे के वक्त कार में 14 लोग सवार थे। हादसा जिले के मरंगा थाने के पास हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे हादसा हुआ। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में अब्दुल जलील (50), गुलजाबी (8), दूल्हे की अपनी भतीजी सोफिया (12), ड्राइवर इश्तियाक (37) और मो. सम्मद (60) शामिल हैं। जोकीहाट भांसिया गांव निवासी हासिम के पुत्र असलम की शादी शनिवार को खगड़िया बंधेरा गांव में होनी थी। बारातियों से भरी कार अररिया के भटगामा से खगड़िया जा रही थी।

यह भी पढ़ेंः-नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, ज्वाइनिंग के दिन उड़े होश

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुलाब बाग की ओर से बारातियों से भरी एक कार आ रही थी। मरंगा थाने से 50 मीटर दूर मरंगा बाईपास के किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं नौ लोगों घायल अवस्था में उपचार के लिए जीएमसीएच भेजा गया। जहां चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें