Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

Face Pack for Pigmentation: जिद्दी झाइयों से नहीं मिल रहा छुटकारा, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Pigmentation Face Pack for Pigmentation: नई दिल्लीः पिग्मेंटेशन या झाइयां जिससे कई महिलाएं परेशान रहती हैं। झाइयां पड़ने के कई कारण हो सकते हैं। यह चीकबोन पर नजर आता है। यह चेहरे की खूबसूरती पर काला धब्बा की तरह लगता है। इससे चीकबोन पर भूरे रंग के निशान पड़ने लगते हैं। इससे त्वचा के रंग में भी बदलाव होने लगता है। सांवले लोगों की अपेक्षा गोरे रंगत वाले लोगों के चेहरे पर यह ज्यादा हाइलाइट होता है। महिलाएं इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कभी-कभी इन प्रोडक्ट्स के साइडइफेक्ट होने लगते हैं। पिग्मेंटेशन की समस्या को कुछ घरेलू उपायों के जरिए भी दूर किया जा सकता है।

झाइयों का कारण

अत्यधिक धूप में रहना, लैपटॉप और मोबाइल का इस्तेमाल, पोषण की कमी, तनाव, आनुवाशिंक लक्षण, गर्भनिरोधक गोलियां को अधिक सेवन, एलर्जी, विटामिन बी 12 या डी की कमी के कारण चेहरे पर झाइयां होने लगती है। लेकिन स्किन की उचित देखभाल, दिनचर्या में बदलाव, पर्याप्त नींद और स्वस्थ आहार अपनाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

झाइयां दूर करने के लिए घरेलू फेस पैक

हर घर के किचन में कुछ ऐसी चीजें मौजूद होती हैं। जिनसे चेहरे की खूबसूरती को निखारा जा सकता है। वहीं पिग्मेंटेशन या झाइयां जैसी समस्या को भी दूर किया जा सकता है।

दही और नींबू फेस पैक

इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक बाउल में दो चम्मच दही में एक चम्मचन नींबू का रस डालकर अच्छी तरह फेंट लें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद स्किन पर इस पेस्ट को लगा लें और 15 मिनट तक लगे रहने दें। जब फेस पैक सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। इसे सप्ताह में दो बार अप्लाई करें। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। ये भी पढ़ें..Hand Scrub: खूबसूरत-मुलायम हाथों के लिए ट्राई करें ये घरेलू स्क्रब,...
शहद, ग्लिसरीन और ग्रीन टी फेस पैक
इसके लिए एक कटोरी में 2-3 चम्मच शहद लें और फिर इसमें 2-3 बूंदें ग्लिसरीन की मिलाएं। इसके बाद ग्रीन टी बैग को खोलकर इसमें डालें और थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स कर लें। सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें। कुछ दिनों बाद चेहरे की झाइयां धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)