लखनऊः केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एसजीपीजीआई पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली। स्वास्थ्य खराब होने के कारण कल्याण सिंह पिछले कई दिनों से एसजीपीजीआई में भर्ती हैं। गृह मंत्री अमित शाह राजधानी लखनऊ में थे। वह यहां सरोजनीनगर में उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॅारेंसिक साइंसेज का शिलान्यास करने आए थे।
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अमित शाह संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) गए और वहां इलाज करा रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का हालचाल लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ेंःखूबसूरत रोशनी से नहाएगी पृथ्वी, आसमान होगा चमकीला, कल कुछ ऐसा होने वाला है नजारा
गौरतलब है कि इस समय कल्याण सिंह की तबियत काफी खराब है। वह पिछले कई दिनों से एसजीपीजीआई में भर्ती हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कुछ दिन पहले उनके स्वास्थ्य के बारे में फोन करके जानकारी ली थी। पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल्याण सिंह का हालचाल लेने अक्सर एसपीजीआई जाते रहते हैं।