प्रदेश मध्य प्रदेश

ब्लास्ट के बाद जमींदोज हुआ घर, मलबे में दबकर पति-पत्नी और मासूम की मौत

blast

मुरैनाः मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार सुबह एक घर में हुए धमाके ने तीन जिंदगी छीन ली। घर के अंदर रखे पटाखे बनाने के बारूद में लगी आग से हुए धमाके से घर मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में पति-पत्नी और एक साल के मासूम की मौत हो गई। दंपत्ति के दो अन्य बच्चे इस हादसे में घायल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना जिले के जिगनी गांव की है। यहां 30 वर्षीय बंटी खान अपनी पत्नी रुबी खान (27 वर्ष) और तीन बच्चों के साथ रहता था। बंटी और उसका परिवार आतिशबाजी बनाने का काम करते थे। लॉकडाउन में बंटी ने वह काम छोड़कर मूंगफली बेचना था। उनके घर में अब भी पटाखे बनाने का बारूद रखा हुआ था। बुधवार की सुबह करीब 5.30 बजे अचानक उनके घर में तेज धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा घर धराशायी हो गया और पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस का सूचना दी।

सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन, दमकल के साथ मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने हादसे में घायल बंटी खान, उनकी पत्नी वर्षीय रूबी खान और एक साल के बच्चे अमन सहित पांच लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बंटी, रूबी और एक साल के मासूम अमन ने दम तोड़ दिया है। मलबे में दबे दो अन्य मासूम बच्चों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-लोकल फॉर वोकल और आत्मनिर्भर बिहार को गति देने में जुटे कुंभकार परिवार

प्राथमिक जांच में पुलिस बारूद से आग लगने की बात कह रही है, वहीं कुछ लोग सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग लगने की बात भी कह रहे हैं। घटना का पूरा सच जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।