प्रदेश मध्य प्रदेश Featured क्राइम

पत्नी को पीटने वाले आईपीएस अफसर पर गृह विभाग सख्त, मांगा जवाब

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कथित तौर पर पत्नी से पिटाई करने के आरोपों से घिरे पुलिस महानिदेशक स्तर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का तबादला किए जाने के बाद गृह विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। गृह विभाग ने पुरुषोत्तम शर्मा से पत्नी की पिटाई और एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्पष्टीकरण मांगा है।

यह भी पढ़ें- भू-माफियाओं का साम्राज्य ध्वस्त कर रही यूपी सरकार

गृह विभाग के अवर सचिव अन्नू भलावी के हस्ताक्षर जारी स्पष्टीकरण आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आपसे संबंधित दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें आपके द्वारा अनैतिक आचरण और पत्नी के साथ घरेलू हिंसा किया जाना, प्रथम दृष्टया परिलक्षित हो रहा है। यह कृत्य अनुशासनात्मक कार्रवाई का कारण बनता है। 29 सितंबर की शाम तक स्पष्टीकरण दें, समय सीमा में जवाब न दिए जाने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि शर्मा से संबंधित दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। उसके बाद उन्हें संचालक लोक अभियोजक संचालनालय के पद से हटा दिया गया था और अब उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।