Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाअभिनेता Christian Oliver की प्लेन क्रैश में हुई मौत, हादसे में दो...

अभिनेता Christian Oliver की प्लेन क्रैश में हुई मौत, हादसे में दो बेटियों की भी गई जान

Christian Oliver: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है, हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर का निधन हो गया है। अमेरिका में जर्मन मूल के हॉलीवुड अभिनेता की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। बता दें कि इस हादसे में अभिनेता के साथ उनकी दो बेटियों का भी मौत हो गई है। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता का छोटा विमान उड़ान भरने के तुंरत बाद कैरेबियन सागर में जाकर गिर गया। ये जानाकरी स्थानीय पुलिस ने दी है।

बता दें कि, क्रिश्चियन ओलिवर ने जॉर्ज क्लूनी के साथ द गुड जर्मन और स्पीड रेसर के साथ नजर आ चुके हैं। रॉयल सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस फोर्स ने एक बयान में कहा कि, गुरुवार को प्राइवेट और एक इंजन वाले विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

सागर में गिरा विमान

खबर के अनुसार, अभिनेता का विमान जब सागर में गिरा तो वहां मौजूद मछुआरे, गोताखोर और तटरक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस हादसे के बाद वहां से चार शव बरामद किए गए हैं। इस विमान दुर्घटना में 51 साल के ओलिवर उनकी दो बेटियों मदिता और एनिक सहित पायलट की भी मौत हो गई। उनका विमान गुरुवार दोपहर को ग्रेनाडाइन्स के एक छोटे से द्वीप बेक्विया से सेंट लूसिया की ओर जा रहा था। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता अपने परिवार के साथ छुट्टी पर जा रहे थे।

Happy New Year 2024: नए साल के जश्न में डूबा Bollywood, फैंस को सोशल मीडिया के जरिये दी बधाई

क्रिश्चियन ओलिवर ने शेयर किया था पोस्ट

बता दें कि कुछ दिनों पहले ओलिवर ने हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर ने इंस्टाग्राम पर एक समुद्र तट की तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘पेराडाइस में कहीं से शुभकामनाएं! समुदाय और प्यार, 2024 हम आते हैं!’ अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर 60 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुके हैं। उनके अभिनय को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरीज सेव्ड बाय द बेल: द न्यू क्लास और फिल्म द बेबी सिटर्स क्लब में काम किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें