Featured फोटो

Holi 2023: देशभर में रंगोत्सव की धूम... ये तस्वीरें देख हो जायेंगे रोमांचित

dol-celebration-in-west-bengal
dol-celebration-in-west-bengal नई दिल्लीः मार्च का महीना शुरू हो चुका है और होली 8 मार्च को खेली जायेगी। होली को लेकर देशभर में तैयारियों का दौर आखिरी दौर में हैं। रंगोत्सव की खुशियों में डूब जाने को हर कोई बेताब सा दिख रहा है। प्रकृति भी पर्व के आगमन को लेकर तैयार है। पलाश के फूल खिल चुके हैं वहीं, तरह-तरह के फूल भी होली के दस्तक का इंतजार कर रहे हैं। आइये कुछ फोटो के जरिये देशभर में होली की तैयारियों व उत्साह पर नजर डालते हैं - dol-celebration-in-west-bengal पश्चिम बंगाल में होली को ‘दोल’ के नाम से जाना जाता है। इसकी तैयारी को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। यह तस्वीर धनबाद के राजेंद्र सरोवर की है, जहां ये महिलायें सज-धज कर दोल उत्सव की खुशियां मना रही हैं। making-chang-for-holi-in-jodhpur राजस्थान में भी होली के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। महाराजाओं व रजवाड़ों की नगरी जोधपुर में एक कलाकार चांग तैयार कर रहा है। चांग एक प्रकार का वाद्य यंत्र है, जिसे होली के अवसर पर कलाकारों द्वारा बजाया जाता है। holi-celebration-in-shriji-temple-mathura मथुरा की होली विश्व प्रसिद्ध है। कान्हा की नगरी में होली खेलने के लिये दूर-दूर से भक्त आते हैं। मथुरा में होली का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। वहीं, राधा रानी के गांव बरसाना में रंगोत्सव की धूम शुरू हो चुकी है। बरसाना के श्रीजी मंदिर में भक्त रंगों से खेलते हुए। ये भी पढ़ें..Holi 2023: मिलावटी रंगों से रहें दूर, इस तरह करें पहचान lathmar- holi-in-barsana होली से पहले बरसाना में लट्ठमार होली खेली जाती है। श्रीकृष्ण के नगर मथुरा से होरियारे होली खेलने राधा रानी के गांव बरसाना जाते हैं, तो वहां की महिलायें उन्हें डंडों से पीटती हैं। खुद के बचाव में होरियारे ढाल का इस्तेमाल करते हैं। श्रीकृष्ण व राधारानी के समय से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन आज भी बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है। holi-shop-in-itwari-market-in-nagpur होली की तैयारियों को लेकर बाजार भी सजने लगे हैं। तरह-तरह के रंगों व पिचकारियां ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। देशभर में होली की तैयारियां चल रही हैं, वहीं नागपुर के इतवारी बाजार में भी एक दुकानदार अपनी दुकान को पिचकारियों से सजाता हुआ। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)