Home उत्तर प्रदेश Lucknow: आंधी से गिरी इकाना स्टेडियम के पास लगी होर्डिंग, दो लोगों...

Lucknow: आंधी से गिरी इकाना स्टेडियम के पास लगी होर्डिंग, दो लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Ekana-Stadium-lucknow

Ekana Stadium: लखनऊः राजधानी लखनऊ में सोमवार को आई तेज आंधी के बीच अटल बिहारी बाजपेई (इकाना स्टेडियम) के पास लगी होर्डिंग भरभराकर गिर गई। बोर्ड के गिरने के बाद वहां खड़े कुछ लोग और एक कार नीचे दब गयी है। वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाएं चलने लगी। इसी बीच तेज आंधी के आने से अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) क्रिकेट स्टेडियम में आउट डोर ब्रांडिंग के लिए लगे यूनिपोल गिर गए। यूनिपोल के गिरने से वहां नीचे खड़े कुछ लोग और कार दब गयी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। वहां से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें..लॉजिस्टिक पॉलिसी से मिलेगी जल परिवहन को रफ्तार

इस संबंध में स्पेशल डीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इकाना स्टेडियम के पास एक होर्डिंग गिरने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुंच गयी है और रेस्क्यू अभियान चल रहा है। दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्हें बचाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version