प्रदेश छत्तीसगढ़

लव जिहाद के बढ़ते मामलों के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने दिया धरना

protest

रांचीः देश में बढ़ते लव जिहाद के मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच महानगर इकाई की ओर से रविवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समीप धरना शुरू हुआ। मौके पर हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सुजीत सिंह ने बताया कि लव जिहाद साजिश हैं। इसे हिंदू समाज को समझना होगा।

सोची-समझी रणनीति के तहत मुस्लिम समाज द्वारा भोली भाली हिंदू लड़कियों को टारगेट किया जाता है। बहला-फुसलाकर लड़कियों को पहले धर्म से अलग किया जाता है। फिर शादी करके उसका जीवन नर्क बना दिया जाता है । वहीं जो लड़कियां लव जिहाद की साजिश में नहीं फंसती उसके साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है ।

उसकी बेरहमी से हत्या तक कर दी जाती है । देश में हुई ऐसी कई ऐसी घटनाएं समाज के लिए उदाहरण है। कहीं ना कहीं समाज इससे बेखबर है। हमें जागरूक होना होगा ।अगर हम नहीं चाहते तो हमारी संस्कृति को नष्ट होने से कोई नहीं बचा सकता। हरियाणा में युवती को जिस प्रकार से गोली मार दी गई यह हिंदू समाज को झकझोरने वाली वारदात हैं। इसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

यह भी पढ़ेंः-ब्लॉक, थाना-तहसील स्तर पर आम आदमी की समस्याओं का करें त्वरित निस्तारण

लव जिहाद फैलाने वाली मानसिकता पर चोट करने का वक्त आ गया है । इस पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार कठोर कानून बनाए ताकि लव जिहाद पर रोक लग सके । उन्होंने कहा कि कठोर कानून बनाने के लिए प्रथम चरण में देशभर में धरना दिया गया। सरकार नहीं मानी तो आंदोलन किया जाएगा। हर हाल में सरकार को हिंदू बहन और बेटियों की सुरक्षा के लिए कानून बनाना होगा । तभी देश की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।