Featured मनोरंजन

कांतारा के हिंदी वर्जन ने थियेटरों में पूरे किये 100 दिन, प्रोडक्शन हाउस ने दिया धन्यवाद

मुंबई: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' के हिंदी-डब वर्जन ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं और अभी भी इसका सफल प्रदर्शन जारी है। होम्बले फिल्म्स के प्रोडेक्शन हाउस ने रविवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हिंदी में पारंपरिक लोककथाओं को दर्शाने वाली फिल्म कांतारा ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। हम अटूट समर्थन के लिए दर्शकों को धन्यवाद देते हैं।"

बता दें कि कातांरा सिर्फ 20 करोड़ रूपये के बजट में बनी थी, जो रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई। फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। मामूली बजट में बनी 'कांतारा' ब्लाॅकबस्टर बन गई। फिल्म निर्माता ने बाद में फिल्म को तेलुगू और हिंदी सहित अन्य भाषाओं में रिलीज किया। फिल्म ने सभी भाषाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें..Good News: प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़, शोएब के घर जल्द गूंजेगी...

फिल्म की कहानी ऋषभ शेट्टी ने लिखी है, साथ ही उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन किया है। वहीं, ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जी लीड रोल में हैं।

'कांतारा 2' लेकर आएंगे ऋषभ -

ब्लाॅकबस्टर फिल्म 'कांतारा' के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। प्रोडक्शन हाउस के अनुसार, 'कांतारा 2' जल्द आएगा। यह फिल्म कांतारा का प्रीक्वल होगी। इस फिल्म में भी ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका निभाएंगे। बता दें कि फिल्म के निर्माता अभी 'कांतारा 2' की स्क्रिप्ट को फाइनल कर रहे हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)