Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डनिक्की के भाई के निधन पर हिना ने जताया दुख, कहा-मैं समझ...

निक्की के भाई के निधन पर हिना ने जताया दुख, कहा-मैं समझ सकती हूं तुम कैसा महसूस कर रही होगी

मुंबईः ‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं अभिनेत्री निक्की तम्बोली के भाई जतिन का मंगलवार को निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे। इसकी जानकारी खुद निक्की ने सोशल मीडिया पर दी थी। भाई के निधन के बाद निक्की ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी लिखा था, जिस पर फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां प्रतिक्रिया दे रही थी और उनके भाई के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए निक्की को सांत्वना दे रही थी।

वहीं अब अभिनेत्री हिना खान ने भी निक्की तम्बोली के भाई के निधन पर अपना दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा-तुम्हारे भाई के बारे में जानकर बहुत ज्यादा बुरा लगा निक्की। मैं बहुत अच्छे से समझ सकती हूं कि इस वक्त तुम क्या महसूस कर रही होगी। परिवार के किसी सदस्य को खोने की भरपाई कोई नहीं कर सकता। तुम मेरी दुआओं में हो। ऊपर वाला तुम्हें और तुम्हारे परिवार को ताकत दे और उनकी (जतिन) आत्मा को शांति दे। हिना के इस पोस्ट पर फैंस प्रतिक्रिया देते हुए निक्की के भाई की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश में अब सोमवार सुबह सात बजे तक रहेगी बंदी,…

हाल ही में हिना खान ने भी अपने पिता को खोया है। दिल का दौरा पड़ने से कुछ दिन पहले हिना के पिता का निधन हो गया। वहीं हिना खान भी हाल ही कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी। हिना फिलहाल ठीक है और आइसोलेशन में हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें