Shimla: लद्दाख हादसे में हिमाचल का सपूत भी शहीद, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

15

शिमला: शनिवार को लद्दाख के कियारी के पास हुए सड़क हादसे (Ladakh accident) में जान गंवाने वाले जवानों में हिमाचल प्रदेश के विजय कुमार भी शामिल थे। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सैनिक विजय कुमार समेत आठ जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

लेह में हुए हादसे (Ladakh accident) में शहीद हुए जवानों में हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण उपमंडल के गांव नेहरा निवासी सैनिक विजय कुमार भी शामिल थे। मुख्यमंत्री सुक्खू ने विजय के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने दुर्घटना में भारतीय सेना के आठ अन्य जवानों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की।

ये भी पढ़ें..Ladakh Accident: खाई में गिरा भारतीय सेना का वाहन, 9 जवानों की मौत

शनिवार देर शाम लद्दाख के लेह के पास सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त (Ladakh accident) हो गया था। इस हादसे में सात जवानों की मौत हो गई जबकि कई जवान घायल हो गए. सेना के अधिकारियों के मुताबिक, सेना के ट्रक के साथ एक एम्बुलेंस और यूएसवी भी थी। इन सभी गाड़ियों में कुल 34 सेना के जवान सवार थे। इसी बीच क्यारी इलाके में अचानक सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में सात जवानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. सभी जवान कारू गैरिसन से लेह के पास क्यारी की ओर जा रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)