नए साल का जश्न मनाने को तैयार हिमाचल, पर्यटकों से गुलजार हुआ मनाली

10

Himachal tourist Place: नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं। शिमला, मनाली, डल्हौजी, कसौली और धर्मशाला में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। ज्यादातर सरकारी और निजी होटलों में 2 जनवरी तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। शिमला और मनाली में करीब 95-95 फीसदी होटल पर्यटकों से पैक हैं।

पिछले दो सप्ताह में करीब दो लाख वाहन शिमला में दाखिल हुए हैं। इनमें से अधिकांश बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहन हैं। नए साल के स्वागत के लिए शिमला में पर्यटकों का आना जारी है। दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा से शिमला आने वाली बसों में भारी भीड़ है। इसी तरह कालका से शिमला आने वाली ट्रेन भी यात्रियों से खचाखच भरी आ रही है। शिमला में पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से सभी पार्किंग स्थान भर गए हैं।

जिला प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग के लिए अतिरिक्त स्थलों का चयन किया है। हालांकि, इस बार शिमला और मनाली में पिछले साल के मुकाबले कम पर्यटक पहुंचे हैं। इसका कारण बर्फबारी का न होना है। शिमला, मनाली और कुफरी में अक्सर दिसंबर के महीने में बर्फबारी होती है। लेकिन इस बार पर्यटकों को बर्फबारी देखने को नहीं मिली है। मौसम विभाग ने 5 जनवरी तक राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।

हिमाचल प्रदेश टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ का कहना है कि इस बार शिमला आने वाले पर्यटकों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम है। मनाली होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि क्रिसमस के बाद नए साल पर भी मनाली में पर्यटकों की अच्छी भीड़ है।

शिमला में विंटर कार्निवल बना पर्यटकों की पसंद

शिमला में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पहली बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पर्यटक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं। कार्निवल में लगे स्टॉलों में पर्यटक खूब खरीदारी भी कर रहे हैं। विंटर कार्निवल पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, मनाली में 1 जनवरी से विंटर कार्निवल शुरू होगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे।

डीजे और डांस पार्टियों में परोसे जाएंगे पहाड़ी व्यंजन

राज्य में आने वाले पर्यटकों के सफर को यादगार बनाने के लिए पर्यटन कारोबारी होटलों में विशेष डीजे और डांस पार्टियों का भी आयोजन कर रहे हैं। इसके अलावा पहाड़ी व्यंजन भी परोसे जाएंगे। हॉलीडे होम, होटल पीटरहॉफ, पैलेस होटल चैल, होटल पाइन बड बड़ोग समेत शिमला के बड़े होटलों में मेहमानों के लिए पैकेज जारी किए गए हैं। नए साल के जश्न पर होटलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में डीजे म्यूजिक, कपल डांस, पेपर डांस, स्टैच्यू डांस, कैंडल डांस और चिल्ड्रन डांस आदि गतिविधियां शामिल होंगी। हिमाचली व्यंजनों में सिड्डू, पहाड़ी डोसा, धाम, पहाड़ी खिचड़ू और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन शामिल होंगे। मेहमानों को परोसा जाएगा।

पर्यटन निगम के होटलों में 40 फीसदी की छूट

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन निगम के 55 होटलों में 40 फीसदी की छूट दी जा रही है। वहीं, शिमला और मनाली के ज्यादातर निजी होटलों में तीन दिन ठहरने के साथ चौथी रात 20 से 30 फीसदी छूट के साथ मुफ्त रखी गई है।

सजे शक्तिपीठ, देवी दर्शन के साथ होगी नए साल की शुरुआत

नए साल की शानदार शुरुआत के लिए बड़ी संख्या में लोग पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं। ऐसे हजारों लोग हैं जो शक्तिपीठों पर मत्था टेककर अपने दिन की शुरुआत करेंगे। प्रदेश के शक्तिपीठों को दो दिन पहले से ही फूलों से सजा दिया गया है। ज्वाला जी, बृजेश्वरी, बगलामुखी, चामुंडा, श्री नैना देवी जी में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। विभिन्न शक्तिपीठों के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए सुबह-सुबह खुल जाएंगे।

शिमला और मनाली में 6 जनवरी तक नहीं होगी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश की घाटियों में बर्फबारी के लिए पर्यटकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। पर्यटकों की व्हाइट न्यू ईयर मनाने की चाहत इस बार भी पूरी नहीं हो पाएगी। मौसम विभाग ने 6 जनवरी तक शिमला और मनाली सहित राज्य भर में मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की है। ऐसे में हिमाचल आने वाले पर्यटकों को इस बार भी यहां बर्फ नहीं देखने को मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)