शिमला: राशन डिपो में उपभोक्ताओं को जुलाई माह का बकाया कोटा इसी माह मिलेगा। इससे लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि निगम द्वारा जुलाई, 2023 माह के लिए 36,206 क्विंटल चीनी का आपूर्ति आदेश जारी किया गया था। इसमें से 25,202 क्विंटल चीनी प्राप्त नहीं हो सकी। भारी बारिश के कारण शाहबाद चीनी मिल के सभी गोदामों में पानी भर गया है।
उन्होंने बताया कि इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए चीनी की इस मात्रा को माह अगस्त, 2023 के लिए जारी आपूर्ति आदेश में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि माह अगस्त, 2023 के लिए 60,121 क्विंटल चीनी का आपूर्ति आदेश जारी किया गया है। और एक-दो दिन में राज्य के सभी गोदामों में चीनी मिलना शुरू होने की संभावना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि माह अगस्त, 2023 की आवंटित चीनी के साथ ही जुलाई माह की शेष चीनी की मात्रा भी उपलब्ध करायी जायेगी।
ये भी पढ़ें..Shimla: किशोर को निर्वस्त्र कर पीटने के सभी आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में करीब 19.5 लाख उपभोक्ता हैं। राज्य के सरकारी राशन डिपो में प्रति व्यक्ति आधा किलो चीनी दी जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर एक परिवार में चार लोग हैं तो सरकार दो किलो चीनी मुहैया कराती है। इसमें एपीएल परिवारों को 30 रुपये प्रति किलो और बीपीएल कार्डधारकों को 13 रुपये प्रति किलो चीनी मिलती है। इस चीनी की कीमत बाजार में करीब 45 रुपये प्रति किलो है. ऐसे में इस बार चीनी नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)