शिमलाः हिमाचल प्रदेश (Himachal Election) में सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद 12 जिलों में अपरान्ह 11 बजे तक 17.98 फीसदी लोग अपने मत डाल चुके हैं। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 21.92 फीसदी और लाहौल-स्पीति में सबसे कम 5 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि बिलासपुर जिला में 13.84 फीसदी, चम्बा में 12.07 फीसदी, हमीरपुर में 19.40 फीसदी, कांगड़ा में 16.49 फीसदी, किन्नौर जिला में 20 फीसदी, कुल्लू जिला में 14.54 फीसदी, शिमला जिला में 17.73 फीसदी, सिरमौर जिला में 21.66 फीसदी, सोलन में 20.28 फीसदी और ऊना में 19.92 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें..Punjab: डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की हत्या मामले में तीन शूटर गिरफ्तार
पहले घण्टे सिर्फ 5.2 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं धूम खिलने के साथ ही मतदान ने भी रफ्तार पकड़ लिया है। पोलिंग बूथ पर मतदाओं की लम्बी कतारें लगी हुई है। मतदान का दौर शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। हिमाचल में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। खास बात यह रही के 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के टशीगंग स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र को विशेष तौर पर सजाया गया है। यहां पारम्परिक परिधान पहन कर मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं।
जेपी नड्डा और उनकी पत्नी ने डाला वोट
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने बिलासपुर के विजयपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा, ‘सुबह से जिस तरह का माहौल देख रहा हूं, उससे मुझे लगता है कि लोगों में जोश है और वह जोश सही दिशा में है। मैं लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने का अनुरोध करता हूं।’
वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने परिवार के साथ मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला। उन्होंने चुनाव (Himachal Chunav) में भाजपा की शानदार जीत का भरोसा जताया। कहा कि प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कर रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश में सभी 7881 मतदान केंद्रों पर मत डाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सिराज, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिला के समीरपुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शिमला जिला के रामपुर में मत डाला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने गृह जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत विजयपुर पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
गौरतलब है कि हिमाचल (Himachal Election) की 68 सीटों पर मतदान हो रहा है और राज्य के 55.92 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं राज्य में 412 उम्मीदवार मैदान में है। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)