Home प्रदेश भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक, लॉन्च होगी वेबसाइट

भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक, लॉन्च होगी वेबसाइट

भोपाल: राजधानी में व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की साधारण सभा की बैठक शनिवार को होगी। इसमें संगठन की वेबसाइट लांच होगी, जिसके जरिए ऑनलाइन मेंबरशिप भी ली जा सकेगी। साधारण सभा में पिछले वर्ष के आय-व्यय का हिसाब भी पेश किया जाएगा।

बीसीसीआई के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली ने बताया कि बैठक में नौ महीने में किए गए कार्यों से व्यापारियों को अवगत कराएंगे और सुझाव लेंगे। संगठन की वेबसाइट भी लांच करेंगे। इस पर व्यापारी अपने सुझाव दे सकेंगे और मेंबरशिप भी ले सकते हैं। वेबसाइट को वीकली अपडेट करेंगे। इससे व्यापारी और संगठन के बीच में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने बताया कि नौ महीने में 238 नए सदस्य बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें-गुवाहाटी: इंडिया टूरिज्म द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोड…

वहीं 800 मेंबर एक्टिव किए हैं। इससे उनकी संख्या 2700 के पार हो गई है। अध्यक्ष पाली ने बताया कि इनएक्टिव सदस्यों की संख्या 1200 है। इन्हें 9 महीने में 15 नोटिस दे चुके हैं। इनमें कई ऐसे मेंबर भी हैं, जिन्होंने 10-12 साल से शुल्क नहीं दिया है। उन्हें 4 दिन की मोहलत दी जाएगी। यदि शुल्क जमा कराते हैं तो ठीक, वरना मेंबरशिप समाप्त की जाएगी। राशि जमा नहीं कराई जाती है तो सदस्यों की सीनियरटी खत्म हो जाएगी और वे चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इसी तरह 30 लाख रुपए की नई एफडीआर करवाई गई है। पहले यह 23 लाख थी, जो अब 53 लाख रुपए की हो गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version