Home फीचर्ड ‘सविता भाभी’ फेम एक्ट्रेस Rozlyn Khan को हुआ कैंसर, अस्पताल से शेयर...

‘सविता भाभी’ फेम एक्ट्रेस Rozlyn Khan को हुआ कैंसर, अस्पताल से शेयर किया इमोशनल पोस्ट

मुंबईः इंडियन एडल्ट वेब सीरीज सविता भाभी में काम कर चुकीं एक्ट्रेस व मॉडल रोजलिन खान कैंसर से जूझ रही हैं। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। अपनी पोस्ट में रोजलिन ने लिखा-कैंसर… मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती। ये कहीं पढ़ा था।

भगवान अक्सर हिम्मती लोगों को ऐसी खतरनाक लड़ाई देता है। ये भी मेरी जिंदगी का एक चैप्टर है। मैं अभी भी विश्वास और आशा बनाए हुए हूं। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जो होता है अच्छे के लिए होता है और वो अच्छा मैं हूं। मुझे गर्दन और पीठ में कई बार दर्द महसूस हुआ। मुझे लग रहा था कि ये दर्द जिमनास्टिक की वजह से हो रहा है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रोजलिन लिखती हैं – डियर ब्रांड्स।

ये भी पढ़ें..ट्विटर की तारीफ के बाद कंगना ने की इंस्टाग्राम की बुराई,…

मैं अभी भी शूट के लिए तैयार हूं। मेरी 7 महीने के लिए कीमोथैरेपी होगी। अब आपको ये हिम्मत दिखानी है कि आप एक बाल्ड मॉडल को काम दे सको। रोजलिन के इस पोस्ट के बाद फैंस एवं सेलेब्स उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं और उनकी जल्द ही स्वस्थ्य होने की प्रार्थना भी कर रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version