spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़हिमाचल में तीन जगह बादल फटने से भारी तबाही ! पुल-मकान और...

हिमाचल में तीन जगह बादल फटने से भारी तबाही ! पुल-मकान और सड़कें बही, 50 से ज्यादा लापता

Himachal Cloudburst, रामपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। कुल्लू, मंडी और रामपुर में बादल फटने से भारी तबाही मची है। कई घर, स्कूल और अस्पताल तबाह हो गए हैं। तीनों जगहों पर करीब 53 लोग लापता हैं। अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं। रामपुर की बात करें तो यहां गुरुवार सुबह झाकड़ी में बादल फटने से समेज खड्ड में बाढ़ आ गई, जिसमें 22 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसमें एक पावर प्रोजेक्ट के लोग भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार तड़के झाकड़ी में समेज खड्ड स्थित हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास बादल फट गया। इसके बाद इलाके में अचानक बाढ़ आ गई। जिसमें 22 लोग लापता हो गए। सूचना मिलते ही रामपुर उपमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड और मेडिकल टीम की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

मंडी में बादल फटने से मचा कोहराम

वहीं, मंडी के थलटूखोड़ में आधी रात को बादल फटने से तबाही मच गई। यहां एक मकान गिरने की सूचना है। सड़क संपर्क भी ठप हो गया है। एसडीआरएफ और अन्य टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। थल्टूखोड़ पंचायत प्रधान कली राम ने बताया कि तेरांग और राजबन गांव में बादल फटा है। घटना में कई लोग लापता हैं। तीन मकान बहने की खबर है।

himachal-cloudburst-in-rampur

शिमला-कुल्लू सीमा पर बादल फटने से भारी तबाही

इसके अलावा शिमला-कुल्लू सीमा पर बादल फटने (Himachal Cloudburst) से भारी तबाही देखने को मिली। यहां कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य चलाया गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार निरमंड ब्लॉक के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास गुरुवार सुबह तड़के बादल फटा है। इससे भारी नुकसान हुआ है। 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसमें स्थानीय लोग और कुछ मजदूर शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः- Wayanad landslide: वायनाड भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 165, मलबे में दबी जिंदगी की तलाश में जुटे जवान

Himachal Cloudburst: रामपुर में बचाव कार्य में आ रही दिक्कतें

रामपुर के उपमंडल अधिकारी निशांत तोमर ने बताया, “बादल फटने के कारण कई जगहों पर सड़कें बंद हैं। इस कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर राहत और बचाव सामग्री घटना स्थल तक पहुंचाई जा रही है।”

फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के राजवन गांव में बुधवार देर रात बादल फटने की घटना हुई थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा 11 से ज्यादा लोग लापता हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें