Delhi Rain : दिल्ली में भारी बारिश का कहर, नाले में डूबकर मां-बेटे की मौत

105
delhi-rain

Delhi Rain: दिल्ली के गाजीपुर में बुधवार शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पानी से भरे नाले में एक महिला और उसके बच्चे की डूबने से मौत हो गई। जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया था और तभी वहां से गुजर रही 22 साल की महिला और उसका बच्चा उसमें गिर गया और उनकी डूबने से मौत हो गई।

आप विघायक ने LG पर उठाए सवाल

पुलिस के अनुसार, महिला और उसका बच्चा सामान खरीदने के लिए बाहर गए थे। तभी वे जलभराव वाले नाले में गिर गए। दिल्ली पुलिस ने कहा, “हादसे के बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना पुलिस द्वारा इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” वहीं इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने दिल्ली के एलजी से सवाल किए और उन्होंने महिला और बच्चे की मौत के लिए DDA को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- “आज दिल्ली और उत्तर प्रदेश की खोड़ा कॉलोनी की सीमा पर DDA द्वारा बनाए जा रहे नाले में किसी भी प्रकार की बेरिकाडिंग ना होने की वजह से एक महिला और उनकी ढाई साल की बच्ची की उस नाले में गिरने से मौत हो गई। मैं उम्मीद करता हूं कि, डीडीए के इन लापरवाह अफसरों पर दिल्ली के एलजी सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे और पुलिस इस मामले में केस दर्ज करेगी।”

भारी बारिश के चलते यातायात व्यवस्था ठप

बता दें कि, बुधवार शाम को भारी बारिश के चलते राजधानी में हर तरफ जलभराव देखने को मिला जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई, ऐसे में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak Case: CBI ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

शहर के सभी स्कूल बंद 

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को शहर के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बुधवार शाम बहुत भारी बारिश और गुरुवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे।” वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 5 अगस्त तक बारिश की संभावना रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)