शिमला (Himachal Pradesh): झारखंड में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद होने के बाद हिमाचल की बीजेपी इकाई ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर समाज में विशेष पहचान दिलाने का काम कर रही है।
राजीव बिंदल ने शनिवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू का परिवार 40 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है। धीरज साहू से जुड़े बिजनेस ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 210 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुआ है। हैरानी की बात यह है कि बरामद नकदी की गिनती पिछले चार दिनों से चल रही है और जब्त नकदी की मात्रा और भी बढ़ सकती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस, भ्रष्टाचार और कैश एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं। धीरज साहू राहुल गांधी के बेहद करीबी हैं। 210 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिलने के बावजूद कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
ये भी पढ़ें..Himachal Weather Update: हिमाचल के 11 शहरों का तापमान लुढ़का, केलांग में -5 डिग्री दर्ज हुआ पारा
बिंदल ने कहा कि करोड़ों रुपये की नकदी की बरामदगी के मामले में प्रथम दृष्टया सबूत ऑफ-द-बुक बिक्री, फर्जी खरीदारी और काल्पनिक खर्चों की ओर इशारा करते हैं। अब इसकी विस्तृत जांच की जाएगी। रांची में धीरज साहू के बिजनेस ग्रुप के 08 बैंक लॉकर मिले हैं, जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है। डिजिटल उपकरणों की इमेजिंग का कार्य प्रगति पर है। जांच अभी भी जारी है. डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों से एकत्र किए गए सबूतों की आगे की जांच और सत्यापन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया से संपत्तियों और बेहिसाब लेनदेन के सबूत सामने आने की उम्मीद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)