हिसारः प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी करके सरकार जनता पर आए दिन बोझ लाद रही है। यही नहीं, पूरे विश्व में जीएसटी के तहत टैक्स की दरें भारत में ही सबसे ज्यादा है, जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। वे बुधवार को यहां व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सरकार द्वारा लगातार टैक्सों व रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में की जा रही भारी बढ़ोत्तरी पर बैठक में गंभीर चिंता जताई गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीएसटी के तहत टैक्सों की बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग की गई है ताकि देश व प्रदेश की जनता को महंगाई की मार से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार टैक्स फ्री वस्तुओं पर जीएसटी लगा रही है और जिन वस्तुओं पर 5 व 12 प्रतिशत जीएसटी है उसमें बढ़ोत्तरी करके 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जा रहा है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी करके जनता को लाईन में लगा दिया और जीएसटी लागू करके देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को ठप कर दिया जबकि केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू करने से पहले वादा किया था कि जीएसटी के तहत एक देश एक टैक्स होगा मगर भारत देश तो एक है मगर जीएसटी के तहत छह प्रकार के अनाप-शनाप टैक्स लगाकर सरकार ने जनता की कमर तोड़ने का काम किया गया है जो सरासर गलत है। सरकार द्वारा दही, छाछ, पनीर, खुला आटा व चावल आदि खाद्य वस्तुओं पर टैक्स नहीं था सरकार ने इन सभी वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर गरीब व्यक्तियों का मुंह का निवाला छीनने का प्रयास किया है। बैठक में व्यापार मंडल के जिला सिरसा प्रधान हीरालाल शर्मा, अंबाला जिला प्रधान नीरू वढ़ेरा, प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता कैथल, फतेहबाद नगर प्रधान बलदेव नारंग, जींद जिला प्रधान महावीर कम्पयूटर, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीन गर्ग पलवल, प्रदेश महासचिव रमेश खुराना रोहतक, युवा प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पंचकुला आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…