खरगोन में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 3 लोगों की मौत, 10 घायल

46

खरगोन: जिले के बड़वाह से करीब 7 किलोमीटर दूर बागफल और मनिहार के बीच यात्रियों से भरी तेज रफ्तार शर्मा बस रविवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। बस बड़वा की ओर आ रही थी। घटना सुबह करीब 11.30 बजे हुई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं, 10 से ज्यादा घायल हुए हैं। यात्रियों का कहना है कि ओवरटेक करते समय बस बेकाबू होकर पलट गई।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बड़वाह के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। हालांकि रविवार को छुट्टी का दिन होने से अस्पताल में स्टाफ की कमी थी, जिससे घायलों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा। डॉक्टर, स्टाफ नर्स और ड्रेसर कंपाउंडर को अस्पताल में तलब किया गया है। इस घटना के लिए कई यात्री ड्राइवर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कुछ यात्रियों का यह भी आरोप है कि ड्राइवर शराब पीये हुआ था।

यह भी पढ़ें-दत्तात्रेय होसबाले बोले-देश, धर्म एवं संस्कृति के लिए समाज को जागृत…

हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को इंदौर रेफर किया गया है। गंभीर घायलों में से एक व्यक्ति का हाथ धड़ से अलग हो गया है। अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए बड़वा के निजी डॉक्टर और उनके स्टाफ भी शासकीय अस्पताल पहुंच गए हैं। कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे हैं, जो घायलों की सहायता कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)