Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमहाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने मोटर साइकिल सवार को रौंदा, तीन...

हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने मोटर साइकिल सवार को रौंदा, तीन की मौत

Accident

रायपुर : कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-130 में तेज रफ्तार (high speed) के कहर ने एक झटके में तीन जिंदगी तमाम कर दी। इस रास्ते पर बढ़ते हादसों ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है।

कोरबा जिले के ब्लैक स्पॉट चिन्हित बांगो थाना अंतर्गत ग्राम बंजारी निवासी रामनारायण यादव रविवार की शाम 06 बजे अपने मोटर साइकिल CD 110 होण्डा में मड़ई बाजार गया था। बाजार से सामान खरीदकर वापस घर लौटते समय रास्ते में अमृत लाल रजक व भांजा प्रमोद कुमार धनुहार को लिफ्ट दी। तीनों बाइक से बंजारी आ रहे थे।

ये भी पढ़ें..कोरोना के मामलों में आयी गिरावट, 2,288 नये संक्रमित मिले, 10…

नेशनल हाईवे मेनरोड मड़ई यादव होटल के पास शाम करीब 07:30 बजे पीछे तरफ से आ रहे तेज रफ्तार (high speed) पिकअप (CG 10 BH 4830) ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटर साइकिल में पीछे बैठे प्रमोद कुमार व अमृतलाल नीचे गिर गये और मोटर साइकिल चला रहे रामनारायण के उपर पिकअप चढ़ गया।

इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। डायल 112 की मदद से पोंड़ी उपरोड़ा मर्च्युरी ले जाकर शवों को रखा गया। मृतक रामनारायण यादव की पत्नी की रिपोर्ट पर पिकअप चालक पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें