Featured हरियाणा क्राइम

एसपी के बनाए एप पर आधुनिक तरीके से दर्ज हो रही एफआईआर, मिला सम्मान

हिसार: अनुसंधान में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने पर हांसी पुलिस को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। एनसीआरबी एवं सीपीएफ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘सीसीटीएनएस हेकाथॉन एंड साइबर चेलेंज-2022’ में अनुसंधान के लिए पुलिस अनुसंधान कार्य में सहायता के लिए नवीनतम तकनीक पर आधारित हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत (Hansi SP) द्वारा तैयार की गई हांसी पुलिस इन्वेस्टिगेशन ऐप ‘HANSI POLICE INVESTIGATION APP’ को पूरे भारत में तीसरा स्थान हासिल हुआ है।

ये भी पढ़ें..मेधावियों को सीएम योगी ने दिया सफलता का मंत्र, कहा- जिज्ञासु...

इस आधुनिक तकनीक में किसी भी मामले में अनुसंधान अधिकारी तहरीर लिखकर मौके से एफआईआर दर्ज कर सकता है और पीड़ित को एफआईआर की कॉपी मौके पर ही उपलब्ध करा सकता है। ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। जिस अनुसंधान अधिकारी को टाइप करना नहीं आता, वह इसका प्रयोग बोलकर कर सकता है। ऐप के माध्यम से मौका घटनास्थल के फोटोग्राफ्स लिए जा सकते हैं और फोटो के साथ ही आक्षांतर व दिशांतर का भी रिकॉर्ड रहेगा। मौका पर सभी दस्तावेज डिजिटल फॉर्म में तैयार किए जाएंगे, जिससे पुलिस कार्रवाई में विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।

हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के प्रोत्साहन से हांसी की पुलिस अधीक्षक (Hansi SP) नितिका गहलोत ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो व सीपीएफ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीसीटीएनएस साइबर चैलेंज प्रतियोगिता में यह ऐप प्रस्तुत किया, जहां से इसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली। ऐप के संचालन में पीएसआई नितिन, हेड कांस्टेबल विपिन, साइबर सेल हेड कांस्टेबल सुरेंद्र व सिपाही कुलदीप का सराहनीय योगदान रहा। हरियाणा पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…