Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeचुनाव 2024हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत को महबूबा ने बताया शहीद, रद्द किया...

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत को महबूबा ने बताया शहीद, रद्द किया चुनाव प्रचार

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah , नई दिल्लीः PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर दुख जताते हुए शहीद बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने नसरल्लाह की मौत के समर्थन में चुनाव प्रचार करने से भी इनकार कर दिया है।

नसरल्लाह की मौत पर दुख जताते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इंस्टाग्राम पर लिखा- लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरल्लाह के समर्थन में मैं रविवार का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं। हम इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।’

Nasrallah की हत्या से आक्रोश, बडगाम निकाली गई रैली

दरअल लेबनान में इजरायली हमले में मारे गए नसरल्लाह के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भी लोगों ने रैली निकाली। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। आईडीएफ ने शनिवार को ही बताया था कि हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह ताबड़तोड़ हवाई हमले में मारा गया है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, ‘अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा।’

20 घंटे बाद की गई नसरल्लाह की मौत की पुष्टि

इस खुलासे के करीब 20 घंटे बाद हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की। शनिवार (28 सितंबर) शाम को हिजबुल्लाह की ओर से एक बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि नसरल्लाह की मौत शुक्रवार रात 9:30 बजे इजरायली हवाई हमले में हुई। ईरान के सरकारी न्यूज़ नेटवर्क प्रेस टीवी ने शनिवार एक्स को लिखा, ‘हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को बेरूत पर हुए इजरायली हमले में अपने नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ेंः- कंफर्मः ‘इजरायल के हमले में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, बेटी का शव भी बरामद

हिजबुल्लाह की स्थापना में नसरल्लाह निभाई थी अहम भूमिका

बताया जा रहा है कि हमला इतना भीषण था कि आस-पास की 6 इमारतें ढह गईं। बताया जा रहा है कि नसरल्लाह अपनी बेटी के साथ यहां मौजूद थे। हालांकि, इससे पहले ईरान की ओर से दावा किया गया था कि नसरल्लाह को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

बता दें कि हिजबुल्लाह की स्थापना में ईरान ने अहम भूमिका निभाई थी। तेहरान हमेशा हिजबुल्लाह के साथ खड़ा रहा है। नसरल्लाह 1982 में लेबनान पर इजरायली आक्रमण के बाद हिजबुल्लाह की स्थापना के समय से ही इसके साथ जुड़े हुए थे। 1992 में उन्होंने संगठन के नेता का पद संभाला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें