Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Weather Update: यूपी के इन 26 जिलों में होगी जोरदार बारिश...

UP Weather Update: यूपी के इन 26 जिलों में होगी जोरदार बारिश ! IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Update: पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर वायुमंडल में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती स्थिति में बदल गया। जिससे यूपी पर सबसे ज्यादा संकट मंडरा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 20 शहरों में पिछले 50 घंटों से भारी बारिश हो रही है। गोरखपुर में तो 95 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। लगातार हो रही बारिश से यूपी में तीन में करीब 20 लोगों की मौत चुकी है।

UP Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार 29 सितंबर को 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 23 जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग यानी आईएमडी का मानना ​​है कि इस बारिश के साथ ठंड यानी सर्दी दस्तक दे सकती है। हल्की बारिश ने यूपी का मौसम भी सुहाना कर दिया है।

उधर पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते यूपी की नदियां उफान पर हैं। ऐसे में कई जिलों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। साथ ही यह बारिश उन इलाकों के लिए आफत बन गई है जो पहले से ही बाढ़ से प्रभावित थे। माना जा रहा है कि इस बारिश के चलते बाढ़ प्रभावित इलाकों की संख्या और बढ़ सकती है।

Lucknow Weather: जानें कैसा रहेगा लखनऊ में मौसम

राजधानी लखनऊ की बात करें सुबह से ही काले बादल। कहीं हल्क तो कहीं तेज बारिश हो रही। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी लखनऊ में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। राजधानी में पिछले तीन दिनों से ही बारिश हो रही है। सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं।

UP-Weather-Update

UP Weather Update:  इन 26 जिलों में बारिश का अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग यानी आईएमडी ने रविवार को यूपी के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, अमेठी, कौशांबी, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, चंदौली, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और रायबरेली शामिल हैं।

गौरतलब है कि लगातार बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में यूपी में करीब 7 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मौतें फतेहपुर में (3) भदोही में (3) हुई हैं, जबकि गाजीपुर में 2 मौतें हुई हैं। वहीं अयोध्या और चित्रकूट में भी 1-1 मौत हुई है। अब तक 20 ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

UP-Weather-Update

अब तक कहां-कितनी हुई बारिश?

मौसम विभाग की मानें तो बस्ती में सबसे ज्यादा 108 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा बाराबंकी में 1 मिमी, गोरखपुर में 48.5 मिमी, कानपुर में 6.2 मिमी, वाराणसी एपी में 37.0 मिमी, बलिया में 11.3 मिमी और वाराणसी बीएचयू में 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा प्रयागराज में 0.6 मिमी, अयोध्या में 14 मिमी, फुरसतगंज में 2.6 मिमी, सुल्तानपुर में 2.4 मिमी, फतेहगढ़ में 1 मिमी, उरई में 17 मिमी, लखनऊ में 1.6 मिमी और झांसी में 21.6 मिमी तक बारिश हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें