रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के संदर्भ में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने रविवार की देर शाम को हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और कैरियर काउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन एवं आगामी कक्षा में विषयों के चयन के संबंध में परामर्श, कैरियर काउंसलिंग (career counseling) मनोचिकित्सक व मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाती शर्मा, तरूण कुकरेजा, एन. कुरियन, डॉ. वर्षा वरवंडकर की उपस्थिति में समस्या समाधान व कैरियर काउंसलिंग (career counseling) किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..थॉमस कप जीतकर इतिहास रचने वाली चैंपियन टीम पर पैसों की…
14 मई को दसवीं व बारहवीं की रिजल्ट घोषित होते ही हेल्पलाइन में लगातार 356 लोगों की समस्या का समाधान सुगमता से किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के साथ ही अन्य राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और गुजरात से भी हेल्पलाइन नंबर पर परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन के संबंध में परामर्श प्राप्त किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)