थॉमस कप जीतकर इतिहास रचने वाली चैंपियन टीम पर पैसों की बारिश

Thomas Cup

नई दिल्लीः भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप (Thomas Cup) के फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर इतिहास रचने वाली टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है। टीम इंडिया ने थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के 73 साल के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया इस खिताब को जीतने में सफल रही। वहीं सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई हस्तियों ने टीम को बधाई दी है। अब चैंपियन टीम पर पैसों की बारिश हो रही है।

ये भी पढ़ें..रूस में पुतिन के तख्तापलट की हो रही तैयारी, यूक्रेनी मेजर जनरल का बड़ा दावा

भारत सरकार ने टीम को एक करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने का एलान किया है। इसकी घोषणा खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर की। ठाकुर ने बयान में कहा, ‘मलेशिया, डेनमार्क और इंडोनेशिया के खिलाफ प्ले आफ में लगातार मुकाबलों में जीत की भारत की असाधारण उपलब्धि नियमों में छूट की हकदार है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं गर्व के साथ उस टीम को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा करता हूं जिसने भारतीयों को इस सप्ताहांत खुशी के पल दिए।’

दूसरी ओर, भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिए 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की। इसकी जानकारी असम के सीएम और बीएआई के अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा ने दी। भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को थॉमस कप विजेता टीम को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।

सरमा ने कहा, “यह भारतीय बैडमिंटन के लिए बहुत गर्व का क्षण है। हमने कई व्यक्तिगत जीत हासिल की हैं लेकिन थॉमस कप (Thomas Cup) का खिताब जीतना बहुत खास है। यह टीम में प्रतिभा के शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है। इसके लिए खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का पूरा श्रेय देता है।” बता दें कि भारतीय टीम ने गत चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर प्रतिष्ठित थॉमस कप ट्रॉफी पर कब्जा लिया। इसी के साथ भारत अब छठा देश बन गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)