Thursday, October 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदिल्लीDelhi Weather: झमाझम बारिश के बाद 'दरिया बनी दिल्ली', कहीं डूबा ऑटो,...

Delhi Weather: झमाझम बारिश के बाद ‘दरिया बनी दिल्ली’, कहीं डूबा ऑटो, तो कहीं लगा लंबा जाम

Delhi Weather, दिल्ली: राजधानी दिल्ली मंगलवार को हुई भारी बारिश (Delhi Rains) के कारण दिल्ली के कई इलाकों से जलभराव हो गया हैं। सुबह 7 बजे हुई झमाझम बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया, जिसके कारण कई वाहन सड़क पर फंस गए। साथ ही कई जगह लंबा जाम लग गया। वहीं भारी बारिश बाद मिंटो ब्रिज पर हुए जलभराव में एक ऑटो रिक्शा डूब गया।

Delhi Weather: ऑटो छोड़कर चालक ने बचाई जान

हालांकि ऑटो चालक महतो को भरे पानी में ही ऑटो छोड़कर बाहर आना पड़ा। अभी तक ऑटो इसी मिंटो ब्रिज के नीचे फंसा हुआ है। रिक्शा को निकालने का प्रयास जारी है। स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है। हालांकि, अभी तक ऑटो रिक्शा को बाहर नहीं निकाला जा सका है।

बता दें कि मिंटो ब्रिज अंडरपास में अक्सर बारिश के दौरान पानी भर जाता है। इसी के कारण जुलाई 2020 में, एक व्यक्ति की पानी में डूबकर मौत हो गई थी। मंगलवार की हुई भारी बारिश के कारण एनसीआर में कई जगहों पर जलभराव से लोगों का बुरा हाल है। दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे ट्रैफिक जाम से जूझते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Excise Policy: केजरीवाल को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ी

अभी एक हफ्ते ऐसे ही होगी बारिश

मौसम विभाग (IMD)के अनुसार एनसीआर के लोगों को अगले एक हफ्ते तक बारिश ( Delhi Weather) का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रिज वेधशाला ने 72.4 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की। सफदरजंग वेधशाला, जो राष्ट्रीय राजधानी के लिए प्रतिनिधि डेटा प्रदान करती है, ने 28.7 मिमी, लोधी रोड वेधशाला ने 25.6 मिमी और आयानगर वेधशाला ने 2.2 मिमी बारिश दर्ज की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें