Nanital Rain: नैनीताल में लगातार चार दिनों से बारिश हो रही है, भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक तरफ लोगों को तेज बारिश के चलते आवागमन में परेशानी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों के व्यवसाय भी ठप पड़े है। इस बीच बारिश में भीगने और ठंड से नगर में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है।
इलाज के दौरान युवक की मौत
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह किसी ने एक व्यक्ति को नगर पालिका के मॉल रोड स्थित पुस्तकालय की बेंच पर अचेत अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस पर तल्लीताल थाने से उप निरीक्षक भावना बिष्ट एवं चीता मोबाइल आरक्षी अमित कम्बोज मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ठंड लगने से हुई युवक की मौत
बताया जा रहा है कि, मृतक युवक की पहचान 50 वर्षीय अजय पाल सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी तल्ला कृष्णापुर के रूप में हुई। मृतक युवक अजय मॉल रोड पर भुट्टे बेचता था। बीती रात्रि वह लगातार बारिश की वजह से घर नहीं जा पाया, और बारिश में भीगते हुए पुस्तकालय की बेंच पर सो गया। बारिश में भीगने से उसे ठंड लग गई और उसकी मौत हो गयी। पूरे मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि, पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।