देश Featured

Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश व आंधी से जगह-जगह गिरे पेड़, बिजली गुल

rain-in-jharkhand रांची: झारखंड में हुई बारिश (rain in Jharkhand) ने गर्मी से कुछ राहत जरूर दी है लेकिन तबाही भी मची है। शुक्रवार को आंधी-तूफान से पेड़ गिरे, कहीं बिजली गुल तो कहीं इलाके में सड़कें बंद हैं। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को बताया कि 27 मई तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश (rain in Jharkhand) की संभावना है। इस दौरान कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से राज्य के उत्तर पूर्वी और मध्य जिलों में बारिश की संभावना है, जहां ओलावृष्टि भी होगी। इस क्षेत्र में देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी आदि जिले शामिल हैं, जहां ओलावृष्टि की जानकारी दी गई है। वहीं, अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (rain in Jharkhand) दर्ज की जाएगी। ये भी पढ़ें..Jharkhand: Child Labour पर लगेगी रोक, इस दिन से चलेगा अभियान विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है, जिससे बारिश (rain in Jharkhand) हो रही है। इसका असर आने वाले दो दिनों तक देखने को मिलेगा। इसके साथ ही हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की बात कही गई है। राजधानी रांची में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे राजधानी के तापमान में गिरावट महसूस की गयी। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। विभाग के मुताबिक 27 मई के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी महसूस की जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होगा। राज्य में गुरुवार को आंधी और बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पलामू, एक-एक रांची के राहे, खूंटी, चतरा, बेरमो और हजारीबाग जिले के हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)