देश Featured

पूर्व सीएम Hemant Soren की बजट सत्र में शामिल होने की याचिका पर हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित

Hearing on the petition of former CM Hemant Soren: जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति देने के मामले में सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। ईडी कोर्ट द्वारा बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं दिये जाने को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इससे पहले सोमवार को मामले में ईडी की ओर से जवाब दाखिल किया गया था। वर्चुअल मोड में हेमंत सोरेन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हेमंत सोरेन पर आरोप पत्र दायर नहीं है। वह एक निर्वाचित जन प्रतिनिधि और झारखंड के पूर्व सीएम हैं।

विधानसभा सत्र में हिस्सा लेना संवैधानिक अधिकार: सिब्बल

सिब्बल ने कहा कि विधानसभा सत्र में हिस्सा लेना उनका संवैधानिक अधिकार है। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में हर दिन हर विभाग के धन विधेयक पारित किये जाते हैं, इसलिए हेमंत सोरेन का सदन में रहना जरूरी है। वर्चुअल मोड में सुनवाई में भाग लेते हुए ईडी की ओर से एएसजीआई एसवी राजू ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। यह भी पढ़ेंः-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का Ranchi दौरा 28 को, CUJ के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं हेमंत सोरेन

गौरतलब है कि इससे पहले 22 फरवरी को ईडी की विशेष अदालत ने हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने की इजाजत नहीं दी थी और हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी थी। इसके खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर कर विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की इजाजत मांगी गई है। हेमंत सोरेन फिलहाल ईडी की न्यायिक हिरासत के तहत बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। इससे पहले हेमंत सोरेन को विशेष ईडी कोर्ट से विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए एक दिन की इजाजत मिली थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)